मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डा. देवराज सुमन ने कुलपति प्रो. श्यामा राय के आदेश पर मुख्यालय के चार कॉलेजों के प्राचार्य/प्रभारी प्राचार्य को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित पीजी विभाग खोले जाने को लेकर विषयवार कॉलेज में इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य सुविधाओं का ब्योरा मांगा गया है। साथ ही महाविद्यालय द्वारा पीजी के विषयों के विभागों को खोलने की तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। कुलानुशासक द्वारा मुख्यालय के आरडी एंड डीजे कॉलेज, बीआरएम कॉलेज, जेआरएस कॉलेज, जमालपुर तथा जमालपुर कॉलेज, जमालपुर के प्राचार्य/प्रभारी प्राचार्य को उनके महाविद्यालय के विषयवार पीजी विभागों को खोले जाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य सुविधाओं का ब्योरा मांगते हुए, इसके लिए तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. जिसमें आरडी एंड डीजे कॉलेज में भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, वनस्पति विज्ञान, प्राणीविज्ञान, वाणिज्य, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र तथा भूगोल विषय, बीआरएम कॉलेज में संगीत तथा गृहविज्ञान, जमालपुर कॉलेज, जमालपुर में सोसोलॉजी, साइकोलॉजी तथा संस्कृत और जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में इतिहास, अंग्रेजी, हिंदी, फिलॉस्फी तथा उर्दू के पीजी विभाग को खोले जाने की तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। सभी कॉलेजों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि मुंगेर विश्वविद्यालय का पीजी विभाग शैक्षणिक सत्र 2022-23 से शुरू होने जा रहा है और नव निर्मित विश्वविद्यालय में भवन और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं।
मुख्यालय के कॉलेजों में विश्वविद्यालय
इसलिए मुख्यालय के कॉलेजों में विश्वविद्यालय के पीजी विभाग को चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए संबंधित कॉलेज, अपने लिए निर्धारित विषयों के पीजी विभाग को खोले के लिए कक्षा, फर्नीचर एवं सहायक स्टाफ उपलब्ध करायें। महाविद्यालय में विषयवार पीजी पाठ्यक्रम चलाने की अन्य विविध आवश्यकता के आधार पर क्षमता निर्माण, अवसंरचना, सुविधा विकास का प्रस्ताव महाविद्यालय में विकास निधि खाते से कराने के लिए प्रतिवेदन विश्वविद्यालय को अग्रेसित किया जा सकता है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.