परशुराम सेवा संघ सह राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा मुंगेर के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष रितेश मिश्रा द्वारा रविवार को सभी ब्राह्मणों को एक मंच पर लाने के लिए “ब्राह्मण एकत्रोत्स्व’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नरेश मोहन झा, विशिष्ट अतिथि विजय पाठक, मुख्य अतिथि जितेन्द्र मिश्रा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके नरेश मोहन झा ने कहा कि हमें बहुत खुशी है एक युवा जिला अध्यक्ष रितेश मिश्रा आगे बढ़कर ब्राह्मणों को एकजुट करने हेतु दृढ़ संकल्पित है। हम सभी हर उम्र के लोग इनके नेतृत्व में कार्य करें ताकि संगठन और मजबूत हो। प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र मिश्रा ने कहा कि मुंगेर जिला के सभी ब्राह्मणों से आग्रह करता हूं कि संस्था के कंधे से कंधा मिलाकर ब्राह्मणों को एकत्रित करें और अपने ब्रह्मधर्म के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार रहें। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रितेश मिश्रा ने ऋषिकांत को जिला उपाध्यक्ष तथा राजीव मिश्रा को कार्यकारिणी सदस्य मनोनित करते हुए कहा कि मुझे जो ज़िम्मेदारी सौंपी गई है उसे पूरी निष्ठा से निभाना है। ब्राह्मणों के हक की लड़ाई में, उनके हर सुख-दुःख में मैं हमेशा सबके साथ हूं। इस मौके पर अतिथियों को अंग वस्त्र एवं मिथिला पाग पहना कर सम्मानित किया गया। मौके पर सुभाष चन्द्र मिश्रा, रोहित पांडेय, प्रत्युष झा, राजेश कुमार मिश्रा, सन्नी झा, शशिकांत पांडेय, सुनील कुमार ठाकुर, विजय शंकर झा, राम प्रकाश शरण, बंशी पाठक, राजू पाठक, गौरव झा आदि मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.