मुंगेर में ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, 3 गंभीर:बहन के लिए तिलक चढ़ाकर जा रहे भाइयों को ट्रक ने धक्का मारा, तीनों हायर सेंटर रेफर

मुंगेरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
युवक की हालत गंभीर है। - Dainik Bhaskar
युवक की हालत गंभीर है।

मुंगेर में सड़क हादसे में तीन युवकों की हालत गंभीर है। शनिवार की सुबह सदर अस्पताल में तीनों को भर्ती करवाया गया है। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर जमुई जा रहे थे। रास्ते में ट्रक ने टक्कर मार दिया। तीनों की पहचान जमुई निवासी राजेश कुमार सिंह का 18 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार, शैलेंद्र सिंह के 25 वर्षीय पुत्र राजा कुमार एवं 28 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई। अस्पताल के डॉक्टर ने चिकित्सक ने तीनों घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

बताया जाता है कि जमुई जिले के परिंडा गांव के रहने वाले राजेश कुमार सिंह की पुत्री अंशु की शादी धरहरा मोहनपुर के रहने वाले अनुरंजन सिंह के पुत्र श्यामन सिंह के साथ से हुई। शादी 22 जून को होने वाली थी। इसके लिए शुक्रवार की शाम जमुई से लड़की के भाई अपने परिवार जनों के साथ लड़का को तिलक चढ़ाने धरहरा मोहनपुर आए थे। तिलक चढ़ाकर दो स्कॉर्पियो से परिवार के अन्य सदस्य जमुई के लिए निकले। एक मोटरसाइकिल पर लड़की के दो भाई एवं बहनोई सवार होकर निकले। इसके मोटरसाइकिल को पीछे से ट्रक ने धक्का मार दिया।

इस संबंध में घायल रोहित कुमार ने बताया कि हम लोग धरहरा मोहनपुर में अपनी बहन के लिए लड़का का तिलक चढ़ाने आए थे। तिलक कार्यक्रम खत्म कर मोटरसाइकिल से तीनों लोग सवार होकर वापस जमुई जा रहे थे। तभी पंचगछिया के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया। हम लोग खेत में दूर जा गिरे। रात भर तीनों हम लोग बेहोश रहे। सुबह दौड़ने वाले युवाओं ने हम तीनों को देखा तो हम लोगों के परिजनों को फोन से सूचना दी गई और हम लोगों को इलाज के लिए यहां लाया गया।

सदर अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा वार्ड में इलाज कर रहे डॉक्टर के रंजन ने बताया कि तीनों घायल युवकों में से 28 वर्षीय राहुल कुमार की स्थिति गंभीर है ।वह बेहोश है उन्हें अब तक होश नहीं आया है।इस कारण उसका सिटी स्कैन करवाया जा रहा है। बेहतर इलाज के लिए तीनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।