मौत:खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटा, चालक की घटनास्थल पर मौत

आदापुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बखरी पंचायत अंतर्गत टिकुलिया गांव में मंगलवार की रात ट्रैक्टर से दब कर एक व्यक्ति की मौत हो गई। पहचान 35 वर्षीय सलाहुद्दीन मियां के रूप में हुई है। पुलिस व स्थानीय मुखिया घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। मुखिया मनोज कुमार के समझाने के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए। गीले खेत में जुताई के दौरान अचानक ट्रैक्टर पलट जाने से चालक सह वाहन मालिक ट्रैक्टर के नीचे दब गया। इससे उसकी माैत ऑन द स्पॉट हो गई। बाद में ग्रामीणों के द्वारा शव को काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका।

खबरें और भी हैं...