अलीनगर अंचल के हरसिंहपुर नवटोलिया में मृत कमला नदी में डूबने से गोपाल सहनी के 7 वर्षीय बेटे अंकित सहनी की मौत हाे गई। बताया जाता है कि बच्चा शौच के लिए गया था जहां पांव फिसलने से वह नदी में चला गया। लाेगाें ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई तब तक उसकी माैत हाे चुकी थी। सबसे बड़ी विडंबना यह है कि यह पंचायत कई साल पूर्व ही ओडीएफ घोषित हो चुकी है।
फिर भी अभी तक लोग खुले में शौच जाने की आदत नहीं छोड़े हैं जिसका परिणामस्वरूप आज इस बच्चे को जान गंवानी पड़ी। सूचना पर राजीव रंजन, सीआई सह राजस्व कर्मी प्रणव कुमार झा एवं बहेड़ा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्ट के लिए डीएमसीएच भेजा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.