पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
श्री सोमेश्वर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में मंगलवार को स्व. विनोद जडेजा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच सुगौली व कोटवा टीम के बीच खेला गया। मैच राष्ट्रीय गान के बाद मैच शुरू हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि अधिवक्ता विनय बिहारी वर्मा ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला अफजाई करते हुए खेल कमेटि की प्रशंसा की। साथ खिलाड़ियों से कहा कि लक्ष्य को भेदने के लिए व स्वस्थ रहने के लिए खेल आवश्यक है। खेल से ही शारिरिक व मानसिक विकास होता है। इसलिए खेल को स्वस्थ मन से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोहें। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुगौली की टीम ने 19.3 ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन बनायी। जवाब में खेलने उतरी कोटवा की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए खोकर 15.3 ओवर में 95 रन बनाकर मैच हार गयी। जीतकर सुगौली टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अरेराज टीम के पूर्व कप्तान राकेश वर्मा उर्फ कप्तान साहेब द्वारा सुगौली टीम के खिलाड़ी मैनुद्दीन को दिया गया। जिन्होंने अपने टीम के लिए 29 गेंद में बेहतरीन 31 रन का योगदान दिया। मैच के मुख्य एम्पायर शब्बू कुमार व शक्ति कुमार व स्कोरर निपु व शुभम थे। मैच का आंखों देखा हाल संतोष कुमार पांडेय उर्फ कोचर ने किया। मौके पर क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संजय गिरि, वरीय खिलाड़ी मनोज पांडेय, गुंजेश पांडेय, लक्ष्मण कुमार उर्फ बच्चा शर्मा, मृत्युंजय कुमार, सुधीर शर्मा, निशु पांडेय, मणि, मृत्युंजय, विनय शर्मा, शिव कुमार, मुन्ना, सूरज, अंकित, अभिषेक, बंटी, विवेक, बिटू पटेल, अभिजीत, सागर, मंजीत, रवि शर्मा, सहित हजारों खेल प्रेमी मौजूद थे।
मलाही ने ममरखा को पांच विकेट से हराया
मां सर्वेश्वरी क्रिकेट टूर्नामेंट नगदाहां के बैनर तले सिरनी बाजार के खेल मैदान में मैच का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसमें तीसरे दिन का लीग मैच ममरखा बनाम मलाही टीम के बीच खेला गया। पहले टाॅस जीतकर ममरखा की टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ममरखा की टीम निर्धारित 17 ओवर में 74 रन बनाकर बना कर अाॅल आउट हो गई। दूसरी पारी में मलाही की टीम 14 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। जहां मलाही टीम को पांच विकेट से विजयी घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टुर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष नगदाहां पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि कांमेन्द्र मणि त्रिपाठी के हाथों मलाही टीम के खिलाड़ी सगीर आलम को दिया गया। मौके पर प्रमेश मणि त्रिपाठी,नवीन मणि त्रिपाठी,बिकू पान्डेय,प्रमोद चौधरी,सत्येंद्र कुमार, मुकेश प्रसाद, मंजूर आलम, राजीव कुमार, राहुल कुमार,रवि कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
रायटोला रढ़िया की टीम को 8 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में पहाड़पुर पहुंचा
सिसवा|पहाड़पुर उच्च विद्यालय के खेल मैदान में पहाड़पुर क्रिकेट क्लब 20-20 टूर्नामेंट के बैनर तले चल रहे टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में राय टोला रढिया बनाम पहाड़पुर के बीच चौथे दिन लीग मैच खेला गया। जिसमे रढ़िया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। रढ़िया ने 20 ओवर में ऑल आउट हो 131 रन बनाया। जवाब में पहाड़पुर ने लक्ष्य का पीछा करते 14 ओवर में 132 बना मैच जीत कर सेमी फाइनल में जगह बना लिया। वहीं पहाड़पुर टीम के खिलाड़ी अंजार को मैन ऑफ द मैच दिया गया। मौके पर दीपक कुमार, राजन कुमार, अमन सिंह, अनिल कुमार, राजन गिरि, झून्ना गिरि, हीरालाल गिरि, राकेश कुमार उर्फ मुखिया जी सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे।
पॉजिटिव- आप अपने व्यक्तिगत रिश्तों को मजबूत करने को ज्यादा महत्व देंगे। साथ ही, अपने व्यक्तित्व और व्यवहार में कुछ परिवर्तन लाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ना और सेवा कार्य करना बहुत ही उचित निर्ण...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.