नीलाम पत्र दायर किया:ग्रामीण बैंक ने 117 ऋणियों के विरुद्ध नीलाम पत्र दायर किया

बगहा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक भैरोगंज ने वैसे ऋणियों के विरुद्ध नीलाम पत्र दायर किया है। जो बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद ऋण नहीं जमा कर पाए हैं। शाखा प्रबंधक विवेक कुमार ने बताया कि बैंक प्रबंधन ने कड़ा रूख अपनाते हुए 117 चूक कर्ता के विरुद्ध नीलाम पत्र दायर किया है। जिसमें कपरधिका निवासी शत्रुघ्न सिंह, भैरोगंज बाजार निवासी रविंद्र प्रसाद, गोरख प्रसाद, निक्की देवी, प्रकाश प्रसाद गुप्ता, संजय प्रसाद, सुमित प्रसाद, नोनिया पट्टी निवासी मानसिंह, रूपेश सिंह, तिरभवनी निवासी वशिष्ठ पांडेय, बृजेश पांडेय, मिथिलेश चौबे, बरवा निवासी तेज प्रताप सिंह, सुमन देवी और नड्डा निवासी ज्ञान प्रकाश सिंह मुख्य रूप से हैं। इसमें से कोर्ट द्वारा कपरधिका निवासी बच्चा राम, विशंभरापुर निवासी विनोद यादव, रमेश यादव तथा शत्रुघ्न यादव पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा चुका है। शाखा प्रबंधक कुमार ने बताया कि बैंक द्वारा चलाए जा रहे एकमुश्त समझौता के तहत ऋणियों को जागरूक करते हुए बताया जा रहा है कि ऋण जमा करके अपना-अपना खाता बंद करें। जो ऋणि ऐसा नहीं करते हैं, उनके विरुद्ध भी उपरोक्त कार्यवाही प्रबंधन की ओर से की जाएगी।