बिहार के अनलॉक होते ही तकरीबन सभी व्यवसायियों समेत टेंट और बैंड वालों ने भी राहत की सांस ली है। शादी को लेकर बुकिंग शुरू हो गई है। ऐसे में बारात को आकर्षक रूप देने की तैयारी में बैंड बाजा वाले जुट गए हैं। बगहा में दूल्हे की एक कार इन दिनों चर्चा में है। नैनो कार को 2 लाख रुपए में 'हेलीकॉप्टर' का रूप दिया जा रहा है। अब इसी हेलीकॉप्टर रूपी कार से दूल्हे अपनी दुल्हन को घर लाएंगे। खास बात है कि इस कार को अब तक 19 लोगों ने बुक भी कर लिया है।
आकर्षण का केंद्र बना 'हेलीकॉप्टर'
नैनो को 'हेलीकॉप्टर' का रूप देने वाले कारीगर बताते हैं कि हमने कई ऐसी शादियों को टीवी पर देखा, जिसमें दूल्हा हेलीकॉप्टर से पहुंच रहा है। दूल्हे ने दुल्हन को लाने के लिए हेलीकॉप्टर किराए पर लिया था। अधिकांश ऐसे लोग होते हैं, जिनकी इच्छा होती है कि वे भी हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन को घर लेकर आएं, लेकिन महंगाई की वजह से उनकी ख्वाहिशों को पंख नहीं लग पाता है। ऐसे में अब बिना उड़ने वाले 'हेलीकॉप्टर' से ही लोगों की चाहत पूरी हो जाएगी।
पूरी गाड़ी बनाने में 2 लाख का आया है खर्च
कार को हेलीकॉप्टर का रूप देने वाले कारीगर गुड्डू शर्मा ने बताया, 'डिजिटल इंडिया के दौर में यह अविष्कार आत्मनिर्भर भारत का जीता जागता उदाहरण है। इस तरह का 'हेलीकॉप्टर' बनाने में डेढ़ लाख रुपए का खर्च है। जबकि इसको हाईटेक शक्ल देने में तकरीबन दो लाख रुपए से ज्यादा का खर्च आएगा। इसका किराया 15 हजार रुपए है।'
सेंसर से लाइटिंग और पंखे चलने की है व्यवस्था
पूरी गाड़ी को तैयार करने के लिए सेंसर का उपयोग किया जा रहा है। सेंसर के माध्यम से ही 'हेलीकॉप्टर' का पंखा चलता रहेगा। इतना ही नहीं पीछे लगा पंखा भी सेंसर के सहारे चलेगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.