बगहा अनुमंडल के शहरी पीएससी में कोरोना संक्रमितों का जांच किया गया। शुक्रवार को शहरी पीएससी में जांच के दौरान 7 कोरोना पॉजिटिव पाए गये। वहीं, दूसरी और अनुमंडलीय अस्पताल में जांच के क्रम में बगहा दो प्रखंड का एक प्रखंड कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
वहीं, शहरी पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रणवीर सिंह ने बताया कि जांच के क्रम में एसएसबी 65 वी वाहिनी के सात जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कोरोना से संक्रमित सभी जवान छुट्टी से लौट वापस आए थे। ऐसे में कैंप के द्वारा उन्हें जांच के लिए शहरी पीएचसी लाया गया। जहां उनका रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया।
उन्होंने बताया कि पीड़ित जवान कोरोना के किस वेरिएंट से संक्रमित है। इसकी जांच को लेकर सभी जवानों का आरटीपीसीआर जांच लिया जा रहा है। साथ ही साथ सभी जवानों को होम आइसोलेट किया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर अनुमंडलिय अस्पताल के टेक्नीशियन रौशन कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में बगहा 2 प्रखंड का एक कर्मी कोरोना से संक्रमित पाया गया। जिसे आवश्यक दवा उपलब्ध कराते हुए होम आसोलेशन भेज दिया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.