प्रखंड के विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती स्थित कालिदास डीह के प्रांगण में बुधवार पंचायत वार्ड सचिव संघ की जिला स्तरीय बैठक संघ के बेनीपट्टी प्रखंड अध्यक्ष शंभू कुमार राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित पंचायत वार्ड सचिव संघ के सदस्यों ने अपनी तीन सूत्री मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। वार्ड सचिवों ने नारेबाजी व बैठक के जरिए वार्ड सचिव को स्थाई करने, वार्ड सचिवों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने और वार्ड सचिवों को सम्मानजनक मानदेय देने की घोषणा करने की मांग सरकार से की। वार्ड सचिवों ने एक स्वर से कहा कि पंचायतों के वार्ड प्रबंधन एवं कार्यान्वयन समिति में वार्ड सचिव की भूमिका अहम है। बावजूद इसके सरकार के द्वारा वार्ड सचिव को न तो स्थाई किया जा रहा है, न सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जा रहा है और न ही सम्मानजनक मानदेय दिया जा रहा है। यह वार्ड सचिवों के लिए काफी दुखद पहलू है। वार्ड सचिवों के साथ अब सरकार की नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनलोगों की उल्लिखित मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। उक्त मांगों को लेकर उनलोगों के द्वारा सड़क से सदन तक आंदोलन को धारदार बनाया जाएगा। बैठक में शिव कुमार, यमुना कुमार, उपेंद्र ठाकुर, जयंती साह, राधनी कुमारी, संजीव कुमार, बिंदे कुमार राम, रामलाल, श्याम कुमार, मोतीलाल, उदय कुमार, चंचला कुमारी, अनिता देवी, सरिता कुमारी, राजेश कुमार ठाकुर, पिंकी कुमारी, रामबरण पंडित, विष्णु कुमार आदि ने भाग लिया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.