मनीकौरा के पास की घटना:पिता-पुत्र को ट्रैक्टर ने मारी ठाेकर, चार वर्षीय बच्चे की मौत, पिता की हालत गंभीर

बेतिया2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • यूपी से इलाज कराकर लौट रहे थे दाेनाें

पिपरासी थाना क्षेत्र के मनीकौरा गांव के समीप बुधवार को यूपी से लौट रहे पिता पुत्र ट्रैक्टर की ठोकर से बुरी तरह जख्मी हो गए । घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीणों के सहयोग से इलाज कराने ले जाते समय रास्ते में ही घायल 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई वही पिता का दाहिना पैर टूट गया और उनकी भी स्थित नाजुक बनी हुई है । बताया जाता है कि मंगलवार की शाम घोड़हवा गांव निवासी पूर्व मुखिया वीरेंद्र यादव के छोटे भाई अपने चार वर्षीय बच्चे का इलाज यूपी के पड़रौना से करवाने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान यूपी के पड़रौना कोतवाली क्षेत्र के मनीकौरा गांव में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनको ठोकर मार दिया जिसमें पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पूर्व मुखिया ने बताया कि उनके छोटे भाई जितेंद्र यादव का एक ही पुत्र था। उसकी तबियत कुछ दिनों से खराब चल रही थी। उसके इलाज के लिए वह यूपी में गया हुआ था। उन्होंने बताया कि बच्चे की मौत की सूचना से पूरे क्षेत्र शोकाकुल है। वही बच्चे की मां पूनम देवी का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। वहीं गांव में मातमी माहौल बना हुआ है।

बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया

पड़रौना कोतवाली की पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्चे की मौत पर प्रमुख यशवंत नारायण यादव, मुखिया नरसिंह बैठा, चंद्रप्रताप यादव, जगदीश यादव, दिनेश पांडेय, प्रमोद दुबे, ईश्वरचंद्र भारती आदि ने शोक व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं...