प्राथमिकी:पिड़ारी में जंग बहादुर की मौत मामले में प्राथमिकी

बेतिया2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

इनारवा थाना क्षेत्र के पिड़ारी चौक के दोन कैनाल के पास बनाए गए पाया नंबर 1100 के समीप सफेद रंग के तेज रफ्तार के कार के ठोकर से हुई मौत के मामले में इनारवा थाना मे दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र शंकर यादव के आवेदन पर वाहन चालक मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के सेखवां बसंतपुर गांव निवासी शेख फखरुद्दीन तथा शेख सलमगीर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ,आज से 3 रोज पूर्व पिड़ारी दोन कैनाल के पास वाहन की ठोकर से पिड़ारी गांव निवासी जंग बहादुर यादव की मौत ठोकर लगने से हो गई थी।