पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नगर थाना क्षेत्र के उज्जैन टोला स्थित एक भूखंड के कथित अवैध जमीन रजिस्ट्री के मामले में जिला अवर निबंधक बैजनाथ सिंह सहित 26 के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि कोर्ट शिकायत के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच आरंभ कर दी गई है। लालबाजार बेतिया निवासी प्रशांत राजगढ़िया की शिकायत पर प्राथमिकी हुई है। फिलहाल प्रशांत राजगढ़िया गुजरात के सूरत जिला अंतर्गत पांडेसरा थाना क्षेत्र के सेंट्रल पार्क जीआईडीसी पांडेसरा में रहते हैं।
प्राथमिकी में शहर व जिले के कई बड़े व्यवसायियों के साथ जिला निबंधन कार्यालय के लिपिक जवाहर पांडेय का भी नाम शामिल है। इसमें सोची समझी साजिश के तहत जमीन हड़पने की नीयत से धोखाधड़ी का रजिस्ट्री करने का आरोप लगाया गया है। पहचान और गवाह बने लोगों को भी नामजद किया गया है। मामले में स्टेशन रोड राजगढ़िया कोल्ड स्टोरेज के निशांत राज व उनके पिता गोविंद प्रसाद राजगढ़िया, सुप्रिया सिनेमा रोड बानु छापर के वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, चर्च रोड लाल बाजार के पूनम सर्राफ, रवि कुमार गोयनका, रवि की पत्नी सुधा गोयनका, अतुल कुमार गोयनका, अतुल की पत्नी सोनी गोयंका, संजय कुमार गोयनका, संजय की पत्नी ज्योति गोयनका, विवेकानंद कॉलोनी रेलवे गुमटी बानुछापर के डॉ शिव शंकर कुमार की पत्नी बबीता शर्मा, लोहारपट्टी वार्ड 1 के अरुण कुमार राय, आजाद पथ कमलनाथ नगर के जय प्रकाश गुप्ता, हजारीमल धर्मशाला मार्केट लाल बाजार के अशोक कुमार पोद्दार, कादीपुर गुड़गांव हरियाणा के बृजकिशोर नाथानी, आजाद पथ कमलनाथ नगर की जय प्रकाश गुप्ता की पत्नी भावना प्रिया, उज्जैन टोला शांति नगर के केदार प्रसाद की पत्नी शारदा देवी, चर्च रोड लाल बाजार की ओम प्रकाश सर्राफ, चनपटिया लोहियरिया यादवछापर के चंद्र मोहन ओझा, रामनगर बिलासपुर के अमित कुमार राय, अमित की पत्नी रूबी राय, पुरानी गुदरी के जितेंद्र कुमार, हाजमाटोला बानुछापर के सुभाष कुमार, चनपटिया पिपरा के दिनेश कुमार श्रीवास्तव, जिला और निबंधक बैद्यनाथ सिंह, अवर निबंधक कार्यालय के लिपिक जवाहर पांडेय को आरोपी बनाया गया है। शिकायतकर्ता प्रशांत राजगढ़िया ने रामनगर बिलासपुर के अमित कुमार राय और रूबी राय का वर्तमान पता दिल्ली बताया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पॉजिटिव- आज जीवन में कोई अप्रत्याशित बदलाव आएगा। उसे स्वीकारना आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा। परिवार से संबंधित किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार विमर्श में आपकी सलाह को विशेष सहमति दी जाएगी। नेगेटिव-...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.