• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bettiah
  • Meeting Of HM Of Bettiah Subdivision Regarding Matriculation Registration, Information Given About The Guidelines Of The Board

पंजीयन शुल्क तय:मैट्रिक पंजीयन को ले बेतिया अनुमंडल के एचएम की हुई बैठक, बोर्ड की गाइडलाइंस की दी जानकारी

बेतिया2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
विद्यालय प्रधानों के साथ बैठक करते डीईओ - Dainik Bhaskar
विद्यालय प्रधानों के साथ बैठक करते डीईओ
  • नियमित कोटि के छात्रों को 320 व स्वतंत्र कोटि के छात्रों को 450 रुपए देने होंगे

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वार्षिक मैट्रिक परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के पंजीयन को ले बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में विद्यालय प्रधानों की बैठक आयोजित की गई। विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित बैठक के पहले दिन बेतिया अनुमंडल के हाई व प्लस टू स्कूलों के प्रधान शामिल हुए। नरकटियागंज अनुमंडल के विद्यालय प्रधानों की बैठक 15 जुलाई को नरकटियागंज तथा बगहा अनुमंडल के विद्यालय प्रधानों की बैठक 16 जुलाई को बगहा में आयोजित की जाएगी। बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार विमल ने रजिस्ट्रेशन को लेकर बोर्ड के गाइडलाइंस की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर हाल में योग्य छात्रों का ही पंजीयन किया जाना चाहिए।

डीईओ ने कहा कि वर्तमान में जो छात्र नौवीं कक्षा में नामांकित हैं उनका ही पंजीयन मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए किया जाएगा। पंजीयन के लिए छात्र की न्यूनतम आयु 1 मार्च 2023 को 14 वर्ष होनी चाहिए। पंजीयन 3 वर्षों के लिए मान्य होगा, लेकिन स्वतंत्र कोटि के छात्रों को प्रतिवर्ष पंजीयन कराने की जरूरत होगी। डीईओ ने कहा कि छात्रों का पंजीयन 31 जुलाई तक ऑनलाइन किया जाएगा तथा शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा होंगे। वहीं बोर्ड की ओर से निर्धारित पंजीयन शुल्क के अनुसार नियमित कोटि के छात्रों को पंजीयन शुल्क के रूप में 320 तथा स्वतंत्र कोटि के छात्रों को 450 रुपए देना होगा। इसमें पंजीयन शुल्क के अतिरिक्त ऑनलाइन पंजीयन आवेदन तथा डाटा इंट्री शुल्क भी शामिल है। इससे अधिक राशि लेने वाले विद्यालय प्रधानों पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...