नवजात की हुई मौत:अस्पताल के गेट पर दिया बच्चे को जन्म नवजात की हुई मौत, मां खतरे से बाहर

बेतियाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
अस्पताल के समीप रोते-बिलखते परिजन। - Dainik Bhaskar
अस्पताल के समीप रोते-बिलखते परिजन।
  • मां भर्ती : नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल आई थी लक्षनौता की महिला

अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित मुख्य दरवाजे के समीप एक प्रसूता ने मंगलवार को नवजात को जन्म दिया है। हालांकि प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई। वहीं पीड़ित महिला को स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि गौनाहा प्रखंड के लक्षनौता का गांव निवासी एक महिला को प्रसव पीड़ा हुआ। पीड़िता को लेकर परिजन नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराने अस्पताल आए हुए थे। महिला को टेंपाे से उतारने के दौरान ही अस्पताल के दरवाजे के समीप प्रसव पीड़ा काफी तेज हो गया और वहीं पर एक बच्चे को जन्म दे दिया। प्रसव के दौरान आसपास खड़ी महिलाओं ने काफी सहयोग किया तथा महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने भी मदद की। प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई थी। परिजन एवं अस्पताल कर्मियों की मदद से पीड़ित महिला को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया। महिला बिल्कुल सुरक्षित है।