• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bettiah
  • Road Jam, The Bike Of The Youth Collided With The Bike Of The ASI From Behind, Both Of Them Fought In The Middle Of The Road.

ASI की बाइक में युवक ने मारी टक्कर, दोनों भिड़े:सड़क जाम में ASI की बाइक में पीछे से युवक की बाइक टकराई, बीच सड़क दोनों लड़ पड़े

​​​​​​​बेतियाएक वर्ष पहले

बेतिया के नगर थाना क्षेत्र के इलाराम चौक पर मंगलवार को पुलिसकर्मी और युवक के बीच भिड़ंत हो गई। इस मारपीट का वीडियो किसी ने बनाया और बुधवार को वायरल कर दिया। हालांकि, मामला थाना में पहुंचा और युवक ने माफी मांग ली। इसके बाद मामला रफा-दफा हो गया।

बताया जा रहा है कि ASI मुकेश पासवान कहीं जा रहे थे। इसी दौरान रोड जाम की वजह से उनकी बाइक अचानक रुक गई। पीछे से आ रहे युवक की बाइक, ASI की गाड़ी से टकरा गई। ASI ने गुस्से में गाली दे दी। इसके बाद युवक भी आपा खो बैठा और दोनों में जमकर भिड़ंत शुरू हो गई।

ASI मुकेश पासवान सिविल ड्रेस में थे। जब उन्होंने युवक आदित्य को गाली दी तो युवक ने उन्हें चुप रहने को कहा। इस पर ASI नाराज होकर बाइक से उतरे और युवक को तीन-चार थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद आदित्य ASI से भिड़ गया। दोनों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान युवक के कपड़े भी फट गए। इसी बीच जैसे ही युवक को पता चला कि जिससे वो लड़ रहा है, वो पुलिसकर्मी है तो युवक अपनी बाइक छोड़ भाग निकला।

मारपीट करते ASI और युवक।
मारपीट करते ASI और युवक।

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की गश्ती टीम ने आदित्य की बाइक जब्त कर थाना ले आई। आदित्य अपनी भतीजी को लेने संत जोसेफ स्कूल जा रहा था और जिस जगह घटना हुई, वहां अक्सर जाम लगा रहता है। इधर, इस संबंध में ASI मुकेश पासवान से घटना और वायरल वीडियो के संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने घटना की जानकारी नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार को दे दी गई है। वहीं, इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि युवक थाना में आकर माफी मांगी और उसकी गाड़ी की चालान काट कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया।

खबरें और भी हैं...