वन विभाग को हस्तांतरित किए जा चुके पुराने थाना भवन की खिड़की से छड़ों की चोरी कर रहे तीन चोरों को वनकर्मियों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। वन विभाग ने इन चोरों को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।वीटीआर के वनरक्षी गजेंद्र कुमार सिंह ने पकड़े गए चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। गिरफ्तार छोटू कुमार, प्रदीप कुमार व राजन श्रीवास्तव स्थानीय शिवपुरी कॉलोनी और लवकुश घाट वाल्मीकिनगर के रहने वाले हैं। इन तीनों ने नशीली दवाओं का सेवन कर रखा था।
एफआईआर के मुताबिक, मंगलवार की रात में वनरक्षी गजेंद्र कुमार सिंह अन्य वन कर्मियों के साथ जंगल में तैनात थे। पुराने थाना भवन से खटपट की आवाज सुनाई दी। वहां जाकर देखा तो पाया कि तीन लोग खिड़की का सरिया काट रहे हैं। वहां काटा गया दो सरिया पड़ा था। वनकर्मियों को देख भागने का प्रयास कर रहे वाल्मीकि नगर निवासी तीनों युवकों को पकड़ लिया गया। उनके पास से हथौड़ी व हेक्सा ब्लेड बरामद हुए। घटना स्थल से एक हीरो बाइक भी जब्त की गई। यह सब वाल्मीकिनगर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि दर्ज एफआईआर के आलोक में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार तीनों चोरों को जेल भेज दिया गया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.