हादसा:ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो युवक हुए जख्मी

बेतिया2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

आदापुर-लखौरा मुख्य पथ के दारपा थाना अंतर्गत दुबहा गांव के समीप बुधवार को एक ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी। ट्रक की ठोकर से बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने ट्रक को पकड़कर घायलों को उपचार के लिए पुलिस वाहन से मोतिहारी सदर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने दोनों युवक को चिंताजनक स्थिति में शहर के मणि हॉस्पिटल में शिफ्ट कराया। दोनों घायलाें की पहचान स्थानीय गम्हरिया कला गांव निवासी 18 वर्षीय विकास कुमार व 20 वर्षीय संदीप कुमार के रूप में हुई है। गम्हरिया कला गांव निवासी संदीप कुमार, विकास कुमार व सुनील बैठा नामक तीनों युवक बाइक पर सवार होकर आधार कार्ड में सुधार कराने के लिए आदापुर ब्लॉक की तरफ जा रहे थे। इसी दरम्यान विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने ठोकर मार दी। इस दौरान विकास कुमार व संदीप कुमार गंभीर रूप से होकर मरणासन्न की स्थिति में सड़क पर गिर गए। सुनील बैठा को मामूली चोटें आई। ग्रामीणों की जुटी भीड़ व सूचना पाकर फ़ौरन मौके पर पहुंची दारपा थाना की पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया व घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।