प्राथमिकी:केस नहीं उठाने पर दाे भाइयों को पीटा, प्राथमिकी

बेतिया2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

केस नही उठाने पर दो सगे भाइयों के साथ मारपीट की घटना घटी है। मामले में बैरिया गांव निवासी सफीक अंसारी ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें गांव के ही रेयाज देवान, राजा हुसैन, नेजाम हुसैन आदि को आरोपित किया गया है। फर्द बयान पर दर्ज एफआईआर में आरोप है कि दरवाजे पर बैठे रहने के दौरान आरोपित आ धमके और पूर्व के एक केस को उठाने की धमकी देने लगे। मना करने पर आरोपितों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी। इसी क्रम में दबिला से मार कर आरोपितों ने उसका सिर फोड़ दिया। बीच बचाव को आये उसके भाई नासिर अंसारी को भी आरोपितों ने बुरी तरह से मारा पीटा। ग्रामीणों ने दोनों भाइयों को अस्पताल पहुंचाया।