मौत:एंबुलेंस और बाइक की टक्कर में युवक की मौत

बेतिया2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बेतिया-नौतन मुख्य मार्ग के बगही बकुलिया टोला गांव के समीप एंबुलेंस तथा बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । मृत युवक का पहचान बगही रतनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 19 निवासी राजेंद्र शाह का लड़का सुनील शाह बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एंबुलेंस बेतिया के तरफ से आ रहा था तथा सुनील तिलंगही से अपने घर बगही बकुलिया टोला की तरफ जा रहा था। एंबुलेंस चालक द्वारा अनियंत्रित होने के कारण एंबुलेंस बाइक से जाकर टकरा गई। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की खबर सुनते ही बैरिया थाना के एसआई जम्मू चौधरी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।