प्रखंड के प्राइमरी स्कूल जमालपुर में प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत स्व.रामजी पासवान के प्रथम पुण्यतिथि पर मधुसूदन पासवान,राम नरेश पासवान व गणेश प्रसाद पासवान द्वारा तिथि भोजन का आयोजन शनिवार को किया गया। 134 स्कूली बच्चों ने एमडीएम मेनू से हट कर पूरी सब्जी का स्वाद चखा। इससे बच्चे बेहद खुश नजर आए। कोरोना काल के बाद प्रखंड में तिथि भोजन का यह पहला आयोजन था।
एमडीएम बीआरपी सजन कुमार रजक ने बताया कि तिथि भोजन के तहत न केवल स्कूलों का माहौल पारिवारिक होगा बल्कि ग्रामीणों की भागीदारी भी सरकारी स्कूलों में बढ़ेगी। समुदाय का सरकारी स्कूलों से जुड़ाव होने से शैक्षणिक माहौल बेहतर होगा। साथ ही बच्चों में सामाजिक सरोकार का बोध जागृत होगा। मौके पर समावेशी शिक्षा के बीआरपी कमल कुमार मौर्य,एचएम जगदेव रजक,शिक्षक मृत्युंजय पाठक सहित ग्रामीण व बच्चे मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.