हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिठौली गांव के समीप एक बाइक पर सवार तीन युवक एक सरिया लोड जोगार गाड़ी में ठोकर मार दिया। जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर की ओर से हाजीपुर की तरफ एक सरिया लोड जोगार गाड़ी लेकर जा रहा था। उसी दौरान एक मोटरसाइकिल चालक ने पीछे से आकर जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल के आगे का वाईजर तोड़ते हुए मोटरसाइकिल चालक के पेट में सरिया घुस गया। जिसे मोटरसाइकिल चालक खून से लथपथ होकर सड़क किनारे गिर गया। मोटरसाइकिल पर सवार दो और युवक को भी हल्की चोटे आई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखीया सुधीर प्रसाद सिंह घटना स्थल पर पहुंच स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायल युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। साथ ही घटना की सुचना पुलिस को दिया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल किया एंव क्षतिग्रस्त बाईक को अपने कब्जे में लिया। घटना के दौरान ठेले पर से कुछ सरिया घटना स्थल पर ही गिर गया जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। गाड़ी का चालक गाड़ी लेकर भाग गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.