प्राथमिकी:पकरीहार में मारपीट में 12 लोग जख्मी, प्राथमिकी

दरभंगा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कटका पंचायत के पकरीहार में आपसी रंजिश में हुई मारपीट व रोड़ेबाजी में दोनों पक्ष के 12 लोग जख्मी हो गए। जख्मी राजाराम यादव, बलराम यादव, राजमीत कुमार व श्यामलाल यादव के अलावा द्वितीय पक्ष के पवन यादव, स्नेहलता देवी, दीपक कुमार, राजन कुमार, गौतम यादव, पिंटू व उर्मिला देवी को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। प्रथम पक्ष के राजाराम यादव ने गांव के ही पवन यादव, स्नेहलता देवी, शिंटू यादव सहित 14 लोगों के खिलाफ मारपीट करने व रंगदारी का आरोप लगाया है। वहीं, द्वितीय पक्ष के पवन यादव ने राजाराम यादव, रुमारानी देवी, केदार यादव सहित दस लोगों के खिलाफ मारपीट,लूटपाट करने व छेड़खानी का आरोप लगाया है।