छिनतई:बाइकर्स बदमाश ने 30 हजार रुपए झपट लिया

दरभंगा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

वीआईपी रोड में बदभद्रपुर एचडीएफसी एटीएम के निकट एक व्यक्ति से बदमाशों ने बुधवार की दोपहर झपटा मारकर उसके हाथ से तीस हजार रुपए छीन लिया। हालांकि हल्ला होने पर बदमाश अपनी बाइक छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने बाइक जब्त कर छापेमारी कर रही है। लहेरियासराय थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज हरि नारायण सिंह ने बताया कि आज बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लाहपुर गांव के राम नरेश कुंवर एसडीएफसी बैंक के एटीएम से रुपए निकाल कर बाहर निकले। इस बीच उन्हें छींक आया और उसका लाभ उठाते हुए एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने रुपए झपट्‌टा मारकर छीन लिया।