मांग:मुजफ्फर इमाम को पार्टी से निष्कासित करने की मांग

दरभंगा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

प्रखंड जनता दल (यू.) के कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मनोज दास की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रस्ताव लाया गया जिसमें मुजफ्फर इमाम तूफैल जैसे व्यक्ति ने विधानसभा चुनाव में जाले के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में कार्य करने एवं जदयू गठबंधन के विरोध में प्रचार प्रसार कर खुले रुप से विरोध करने के अलावा जिला नेतृत्व पर अल्पसंख्यक दलित एवं अति पिछड़ा विरोधी जैसी ओछी बातें कर संगठन को कमजोर करने वाले को पाटी से निष्कासित करने के प्रस्ताव को बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से पास कर दिया।

तूफैल को पार्टी से अविलंब निष्काषित करने की जिला एवं प्रदेश से मांग की गई। तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वली इमाम बेग चमचम ने कहा कि मुजफ्फर इमाम तूफैल जदयू के जिला उपाध्यक्ष रहते हुए पार्टी विरोधी काम किए और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मश्कूर उस्मानी के प्रचार प्रसार में साथ दिया और उनकी गाड़ी में घूमते रहे। मैं घोर निंदा करता हूं और पार्टी नेतृत्व से आशा करता हूं कि जाले प्रखंड के कार्यकर्ताओं के द्वारा बैठक कर मुजफ्फर इमाम तूफैल को पार्टी से निष्काषित करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। बैठक में. शशि रंजन प्रसाद पूर्व प्रखंड अध्यक्ष युवा जदयू युवा जदयू विधानसभा प्रभारी आशुतोष अमन राज युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा रमीज बैग जोहर मिर्जा बंधौली पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद रयान प्रखंड प्रवक्ता उमा मेहता आदर्श कुमार सिंह राजकुमार दास गोविंद जयसवाल आदि लोग शामिल थे।

खबरें और भी हैं...