चुनाव:बहादुरपुर की 5 पंचायतों में 18 को पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्य का चुनाव

दरभंगाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

प्रखंड के 5 पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए 18 दिसंबर को कराया जाएगा मतदान। जिसमें प्रखंड के पांच पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए एवं कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव कराया जाएगा। जिसको लेकर नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो गई। प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी बीडीओ अलख निरंजन ने बताया कि छह एवं सात दिसंबर को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। उन्होंने बताया कि दिलावरपुर पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद एवं सदस्य पद के लिए एक भी नामांकन नहीं हो सका है।

शेष पंचायत में के नामांकन पत्र की संचिका बनाई जा रही इस पर बुधवार विस्तृत जानकारी दी जाएगी। आठ एवं 9 दिसंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी एवं 11 दिसंबर को नाम वापसी एवं उम्मीदवारों को प्रतीक चिह्न आवंटित कर दिया जाएगा। उसी दिन मतगणना कार्य समाप्त किया जाएगा। मालूम हो कि प्रखंड के पांच पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्य का मतदान कराई जाएगी। इसमें बरुआरा, दिलावरपुर, मेकना वेदा, ओक्षौल, रामभद्रपुर में पैक्स अध्यक्ष पद एवं सदस्य पद के लिए मतदान कराई जाएगी।