विवि का मुख्य उद्देश्य है छात्र, छात्राओं के साथ शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के हितों की रक्षा करना। साथ ही प्रणाली में पारदर्शिता एवं स्वच्छता का पालन कराना। इस कर्त्तव्य के निर्वाहन के लिए हमेशा सचेत रहता हूं। ये बातें वीसी प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने वित्त समिति की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि विवि अपनी 50वीं वर्षगांठ और ललित बाबू की 100वीं जयंती मना रहा है। बैठक में 7 जुलाई की क्रय-विक्रय समिति के कार्यवृत्त को स्वीकृति प्रदान की गई। 19 जून के विद्वत परिषद के अन्यान्य मद 1 के अन्तर्गत डिजिटल प्लेटफाॅर्म के निर्माण की भी स्वीकृति दी गई। क्योंकि, कोविड काल में ऑनलाइन क्लास के साथ-साथ रिकार्डिंग स्टूडियों, डिजीटल लाइब्रेरी, ईआरपी जैसी आधारभूत संरचनाओं का निर्माण होना आवश्यक है।
शिक्षकों को काॅपी जांच दर को बढ़ाने व भत्ता का प्रश्न उठाया
वित्त समिति के सदस्य गोपाल चौधरी, प्रो. नारायण झा, श्याम सुन्दर विश्वकर्मा, अरविन्द कुमार सिंह ने शिक्षकों को काॅपी जांच दर को बढ़ाने एवं उन्हें ठहराव भत्ता देने का प्रश्न उठाया। कुलपति ने उनकी मांग पर सहमति जताते हुए आगामी बैठक में विस्तृत ब्यौरा के साथ इस मद पर चर्चा करने की बात कही। आउटसोर्स कर्मियों के मानदेय बढ़ाने का मामला भी अागामी बैठक में लाने को कहा गया। मौके पर एफओ कैलाश राम एवं कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.