जागरूकता:कालाजार पर काबू पाने के लिए दवा का छिड़काव कराना अनिवार्य : जिलाधिकारी

दरभंगा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कालाजार नियंत्रण के लिए 15 जुलाई से द्वितीय चक्र का सिंथेटिक पैरेथ्रोइड पाउडर से प्रतिदिन घरों में छिड़काव कराया जाएगा। जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई हैं। सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को उनके प्रखंड के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया हैं। यह बात डीएम डॉ. त्यागराजन एस एम ने कही। उन्होंने कहा कि छिड़काव दल सिंथेटिक पैरेथ्रोइड घोल का छिड़काव छत को छोड़कर प्रत्येक घर के सभी कमरों के सभी दीवार पर पूर्ण रूपेण करेगा। इसके लिए 7.5 लीटर पानी मे 125 ग्राम सिंथेटिक पैरेथ्रोइड पावडर को मिलाकर घोल तैयार किया जाएगा। आशा के माध्यम से दवा छिड़काव के दो दिन पूर्व ग्राम वासी को सूचना दी जाएगी साथ ही ग्राम पंचायत सदस्य को भी इसकी सूचना दी जायेगी। कालाजार रोग पर काबू पाने के लिए इस घोल का छिड़काव अपने घरो में करवाना अनिवार्य है।