आंदोलन:समस्याओं के निदान को लेकर आज से आंदोलन

दरभंगा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

भाकपा माले प्रखंड प्रभारी सह खेग्रामस के जिला अध्यक्ष जंगी यादव ने कहा है कि सरकार कोरोना को लेकर गंभीर नहीं है और न ही मृतकों को मुआवजा देने में गंभीर है। उन्होंने कहा कि कोरोना से मृत व्यक्ति के परिवार को 4 लाख रुपए मुआवजा देने का प्रावधान है। लेकिन इस ओर सरकार व अधिकारी तत्पर नहीं दिख रही है। दूसरी ओर हायाघाट में बाढ़ की भयावह स्थिति उत्पन्न है। बाढ़ को लेकर जो पूर्व से तैयारी की जानी थी, उसमें नीतीश कुमार की सरकार विफल हो चुकी है। आज बाढ़ से प्रखंड के कई गांव घिरे हुए हैं।

लेकिन जो राहत वितरण का कार्य, पॉलीथिन वितरण का कार्य होना चाहिए था वो अभी तक व्यापक पैमानों पर शुरू नहीं किया गया है। ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए बाढ़ पीड़ितों के खाने, शौचालय, बिजली आदि व्यवस्था नहीं होने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है। राज्य सरकार ने भूमि विवाद को हल करने के लिए स्थानीय स्तर पर सीओ व थाना को जिम्मेवार बनाया हुआ है। लेकिन हायाघाट के सीओ कई वर्षों से भूमि विवाद का निपटारा नहीं कर सके है। इन तमाम सवालों को लेकर 15 जुलाई से भाकपा माले हायाघाट प्रखंड कमेटी की ओर से ब्लॉक पर अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया है।