चयन:मेधा सूची में अलग-अलग अंक वाले अभ्यर्थी का हुआ चयन

दरभंगा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • कुशेश्वरस्थान पूर्वी का मामला, कराई जाएगी होगी जांच

पंचायत प्रारंभिक शिक्षक नियोजन की मेधा सूची में फर्जी तरीके से अभ्यर्थी का अंक अंकित होने के बावजूद शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पूरी की गई। यह मामला तब प्रकाश में आया जब 12 जुलाई को प्रखण्ड अंतर्गत भिंडुआ पंचायत के लिए प्राथमिक शिक्षक बहाली के लिए काउंसिलिंग कुशेश्वरस्थान स्थित मध्य विद्यालय बालक पर चल रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त पंचायत में एससी पुरुष के लिए आवंटित एक सीट के लिए एक ही अभ्यर्थी पहुंचा,जिसकी मेधासूची और मूल प्रमाण पत्र में अलग अलग अंक अंकित था।

मूल प्रमाण पत्र में 338अंक एवं पंचायत नियोजन इकाई की ओर से प्रकाशित मेधा सूची के क्रमांक संख्या 1364में 538 अंक अंकित था। फिर भी चयन हो गया। इस संबंध में बीईओ साकेत बिहारी ठाकुर ने बताया कि पंचायत सचिव की गड़बड़ी के कारण मेघा सूची के अंक और मूल प्रमाण पत्र के अंक में भिन्नता पाया गया है। उन्होंने बताया कि बहाली प्रक्रिया को जिला भेज दिया गया है। वहीं डीपीओ स्थापना सह प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय देव कन्हैया ने बताया कि शिकायतों की जांच तीन दिनों में होगी।