दरभंगा-समस्तीपुर रोड पर हादसा:तेज रफ्तार बस की ठोकर से दो की मौत, 13 जख्मी

दरभंगा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

लहेरियासराय थाने के सैदनगर जनकपुरी के पास मेन रोड पर बुधवार की सुबह करीब साढ़े 7 बजे 50 सवारियाें काे लेकर समस्तीपुर जा रही बस सामने से आ रहे एक ट्रक काे साइड देने के क्रम में एक साइकिल सवार युवक व सड़क किनारे ठेले पर चाय बेच रहे एक युवक काे राैंदते हुए 12 फीट गड्ढे में लुढ़क गई। हादसे में साइकिल सवार व चाय दुकानदार की घटनास्थल पर ही माैत हाे गई। वहीं बस में सवार 13 यात्री जख्मी हाे गए।

आसपास के लाेगाें ने बस में फंसे यात्रियाें काे निकाला। बस का चालक व खलासी भागने में सफल रहे। मृतक चाय दुकानदार की शिनाख्त समस्तीपुर जिले के अंगार घाट थाने के सुपौल गांव के जय किशन साह के 35 वर्षीय पुत्र रतन कुमार साह के रूप में हुई। वहीं साइकिल सवार युवक की पहचान समस्तीपुर के कल्याणपुर के पुरुषाेत्तमपुर निवासी माे. हीरा के पुत्र माे. हाशिम के रूप में हुई है। घटना से आक्राेशित लाेगाें ने दरभंगा-समस्तीपुर मेन रोड काे करीब 3 घंटे तक जाम रखा। प्रत्यक्षदर्शियाें के मुताबिक बस काफी स्पीड में थी। ट्रक काे साइड देने के क्रम में संतुलन बिगड़ जाने से बस दाे लाेगाें काे राैॅंदते हुए सड़क किनारे गड्ढ़े में पलट गई।

खबरें और भी हैं...