जीना दुर्लभ:केंद्र सरकार कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने का कर रही है काम: सत्येंद्र

मधेपुरा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर जिला मुख्यालय में साइकिल मार्च निकालकर विरोध- प्रदर्शन किया गया। नेतृत्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जहां कच्चे तेल के दाम में भारी कमी आई है, वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस के दामों बढ़ोतरी कर रही है।

बढ़ती महंगाई को लेकर आम आदमी का जीना दुर्लभ हो गया है। उन्होंने कहा िक मोदी सरकार कॉरपोरेट घरानाें को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों की जायज मांगों को अनसुना किया जा रहा है। आज लोगों का व्यापार चौपट हो गया है।