जिले के सदर अस्पताल में प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने मातृ एवं शिशु मृत्युदर में कमी लाने के लिए लक्ष्य नाम से एक नई योजना शुरू की है। इस योजना के तहत मधेपुरा के सदर अस्पताल को शामिल किया गया है। इसके बाद अब मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाएगा। अब प्रसव कक्ष और ऑपरेशन थिएटर में प्रसूताओं को आधुनिक सुविधाएं दिए जाने की लक्ष्य बनाया जा रहा है। जिससे मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
अस्पताल के लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर में आधुनिक उपकरणों की सुविधाओं के साथ प्रसव से जुड़ी नई तकनीकी का प्रयोग किया जाएगा। इसके साथ ही प्रसव के दौरान महिलाओं को आरामदायक सुविधा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए है। प्रसव कक्ष में सभी सुविधाओं को सुसज्जित करने के बाद राज्यस्तरीय टीम के द्वारा अस्पताल के प्रसव कक्ष में सुविधाओं का अनुश्रवण िकया जाएगा। अनुश्रवण के दौरान प्रसव कक्ष में उपलब्ध सुविधाओं को मूल्यांकन िकया जाएगा। यदि मूल्यांकन में अस्पताल को 70 फीसदी अंक िमलती है, तो अस्पताल को लक्ष्य प्रमाण-पत्र जारी किया जाएगा। प्रसव कक्ष और ऑपरेशन थिएटर में गुणवत्ता की सुधार का मूल्यांकन राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के माध्यम से किया जाएगा। मूल्यांकन में 70 फीसदी अंक प्राप्त करने वाली प्रत्येक सुविधा को लक्ष्य प्रमाणित सुविधा के रुप में प्रमाणित किया जाएगा। मूल्यांकन में 80 फीसदी से अधिक स्कोर प्राप्त करने वाली सुविधाओं को प्लैटिनम, गोल्ड और सिल्वर बैज दिया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.