माैत:ठनका गिरने से 44 साल के सीताराम की हुई माैत

मधुबनी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • खेत में पंपिंग सेट से पानी देने के दौरान हुआ हादसा

नरहिया ओपी थाना क्षेत्र के बनगामा धबौली चौड़ में मंगलवार की देर शाम ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान धबौली गांव निवासी 44 वर्षीय सीता राम के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। मुखिया अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम सीताराम मंडल खेतों में धान की रोपने के लिए पंप सेट से पानी दे रहा था। उसी समय तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होने लगी और आसमान से ठनका गिरा।

ठनका सीधे सीताराम के शरीर पर ही गिर पड़ा। ठनका गिरते ही सीताराम की मृत्यु हो गई। ग्रामीणों को द्वारा इसकी सूचना नरहिया पुलिस को दी गई। नरहिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जा में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। इधर इस घटना की खबर सुनते ही मृतक के परिजन और बच्चों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है। वहीं, इस खबर को सुनते ही पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है। हर जगह मातम पसरा हुआ है।

खबरें और भी हैं...