छापेमारी:अपराध की साजिश रचते अपराधी फरार, हथियार बरामद हुआ

मधुबनी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

थाना क्षेत्र के नवटोल तेलिया पोखर भिंडा पर लूट एवं डकैती के कारनामों को अंजाम देने में मशगुल अपराधकर्मियों की भनक लगते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक जेन कार ( डीएल 3सीजेड/4726) समेत एक सिंगल बैरल बंदूक तथा एक देसी कट्टा घटना स्थल से बरामद की है। सअनि मनोज कुमार एवं नूर आलम के साथ घटना स्थल पर पहंचे पुलिस बल को देखते ही सभी लोग भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने जानकारी दी है कि पता लगाया जा रहा है।