रंजिश में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी, दो घायल:दोनों घायल का चल रहा सदर अस्पताल में इलाज, घटनास्थल से एक कारतूस, तीन खोखे बरामद

मधुबनीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

मधुबनी जिला के पंडौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांटी मोहनपुर गांव के कुछ लोग और हटी मानपुर गांव के लोगों के बीच झड़प हो गई। इसमें एक पक्ष के लोगों ने अचानक ही गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में दूसरे पक्ष के 2 लोग घायल हो गए। यह घटना उस वक्त भी जिस समय सभी लोग होली खेल के अपने घर में थे। इससे पहले उन दोनों गांव के लोगों के रोहित यादव और लालू यादव के बीच करीब 4:00 बजे रांटी चौक पर दोनों के बीच झड़प हुई थी। इस बात की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उस वक्त उन दोनों के बीच के झड़प को वहां पर मौजूद लोगों ने समझा-बुझाकर शांत किया। वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह विवाद पुरानी रंजिश को लेकर हुआ है। लेकिन उन लोगों के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था जिसको लेकर कुछ ही घंटो बाद दूसरे पक्ष के लोग हाटी मोहनपुर गांव में पहुंच कर जोर-जोर से गाली गलौज करने लगा जिसके बाद अचानक गोलीबारी करनी शुरू कर दी।

इस घटना में घायल दोनों को ग्रामीणों ने तुरंत ही मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर राधे यादव 60 वर्ष को इस घटना में कमर पर गोली लग जाने की वजह से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया। वहीं इस घटना में घायल 12 वर्षीय युवक अविनाश कुमार पिता सरोज यादव का इलाज मधुबनी सदर अस्पताल में चल रहा है।

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पंडौल थाना को दिया सूचना पाते ही पंडौल थाना घटनास्थल पर पहुंची साथ ही इस घटना को लेकर जिले में सन्नाटा फैल गया जिसके बाद जिले के नगर थाना राजनगर थाना घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई। वही जब थाना घटनास्थल पर पहुंची तो वहां से एक कारतूस और तीन खोखे भी बरामद हुए। बताते चलें कि अभी तक इस घटना को लेकर थाना को आवेदन नहीं दिया गया है लेकिन सूचना के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...