• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Madhubani
  • On The Fifth Day Also, The Operation Of Trains On Jayanagar Samastipur Railway Line Came To A Complete Halt, Today 10 Trains Are Canceled.

परेशान हैं यात्री:पांचवें दिन भी जयनगर-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा, आज 10 ट्रेनें रद्द हैं

मधुबनी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
समस्तीपुर में रेलवे पुल को छू रहा बूढ़ी गंडक का पानी। - Dainik Bhaskar
समस्तीपुर में रेलवे पुल को छू रहा बूढ़ी गंडक का पानी।
  • मुक्तापुर-समस्तीपुर स्टेशन (डाउन लाइन) के बीच पुल पर बना है पानी का दबाव

समस्तीपुर मंडल के मुक्तापुर-समस्तीपुर स्टेशन (डाउन लाइन) के मध्य रेल पुल संख्या एक पर बुधवार को लगातार पांचवे दिन भी बाढ़ के पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा के मद्देनजर समस्तीपुर-मुक्तापुर के बीच रेल परिचालन बंद रहा। वहीं गुरुवार को भी इस मार्ग से चलने वाली दस ट्रेनों को स्थगित किया गया है एवं कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। आज गाड़ी संख्या 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल, गाड़ी संख्या 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल, गाड़ी संख्या 05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल, गाड़ी संख्या 05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल, गाड़ी संख्या 03225 जयनगर-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल, गाड़ी संख्या 03226 राजेंद्रनगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल, गाड़ी संख्या 05589 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल, गाड़ी संख्या 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल, गाड़ी संख्या 03227 सहरसा-बरौनी-राजेंद्रनगर टर्मिनल अाैर गाड़ी संख्या 03228 राजेंद्रनगर टर्मिनल-बरौनी-सहरसा स्पेशल रद्द है। वहीं, आज दरभंगा से खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा और नरकटियागंज होकर चलेगी। रक्सौल से खुलने वाली 02545 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर से होकर चलाई जाएगी।

खबरें और भी हैं...