ग्यारह जुलाई से जारी जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े को लेकर स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल फुलपरास में शल्य चिकित्सक एवं प्रभारी उपाधीक्षक डा. राम नरेश चौधरी के द्वारा महिला एवं पुरुष बंध्याकरण का काम प्रारंभ कर दिया गया है। अस्पताल के सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक धान रोपनी का समय होने के कारण लोग पर्याप्त रुप से इन सेवाओं का लाभ लेने अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं। बहरहाल अभी तक मात्र एक बंध्याकरण ऑपरेशन किया जा सका है। उम्मीद जताई गई है कि गुरुवार को लगभग आधा दर्जन ऑपरेशन हो पायेगा। इसके अलावे अस्पताल में आने वाले लोगों एवं रोगियों को इसके प्रति जागरुक भी किया जा रहा है। स्वास्थ्य प्रबंधक विनय कुमार ने बताया कि लोगों के लिए कंडोम,ओरल पिल्स, ईमर्जेन्सी पिल्स, कॉपर टी, एनएसभी एवं पीपीएस की सुविधाऐं अस्पताल में उपलब्ध है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.