योगाभ्यास:हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर योगाभ्यास कर रहे लोग

मधुबनी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोघरडीहा की ओर से संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सुदै-रतौली स्वास्थ्य केंद्र पर आमजनों के लिए नियमित योगाभ्यास के साथ तंदुरुस्त रहने के गुर सीएचओ रूपम कुमारी की ओर से निःशुल्क सिखाए जा रहे है। सीएचओ रूपम कुमारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर नियमित रूप से योग सिखाने का आदेश जारी किया है। इसे शुरू करने का उद्देश्य है कि लोग योग के बारे में जागरूक हों और स्वस्थ रह सके। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बुजुर्गों से लेकर युवाओं और बच्चों तक फिट रहने के लिए होड़ लग गई है। वह कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इस स्वास्थ्य केंद्र पर नियमित चल रहे योगाभ्यास में शरीक होकर अपनी कमजोरी से उबरने और स्वस्थ, सबल रहने के गुर सिख रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्र पर बेहद सरल व सहज तरीके से योगाभ्यास कराया जा रहे है। इस दौरान एएनएम गीता कुमारी, आशा कुमारी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...