जागरूकता:पुलिस ने वाहन जांच कर लोगों को किया जागरूक

मधुबनी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
साहरघाट में वाहन जांच करती पुलिस। - Dainik Bhaskar
साहरघाट में वाहन जांच करती पुलिस।
  • मास्क और हेलमेट लगाने के लिए कहा गया

मधवापुर एवं साहरघाट थाना पुलिस ने विगत मंगलवार एवं बुधवार को को वाहनों की जांच की। मधवापुर पुलिस ने विगत मंगलवार की शाम को थानाध्यक्ष गया सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के बासुकी चौक के समीप बाइकों की सघन जांच की। पुलिस ने बाइकों की डिक्की, हेलमेट, मास्क व कागजातों की जांच की। वहीं साहरघाट थाना पुलिस ने बुधवार को रामजानकी चौक पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के समीप साहरघाट थाना के एसआई प्रकाश यादव के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया। पुलिस की चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान बिना मास्क एवं हेलमेट लगाकर चल रहे वाहन चालकों को पुलिस ने कड़ी फटकार लगाते हुए आगे से ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी। वाहन चालकों से पुलिस ने हेलमेट, मास्क एवं गाड़ी के कागजातों की खोजबीन की।वाहन जांच के दौरान जो वाहन चालक बगैर हेलमेट व मास्क लगाए ट्रिपल लोडिंग में चल रहे थे उन्हें पुलिस ने कड़ी हिदायत दी। मधवापुर एवं साहरघाट थाना पुलिस के द्वारा बाइक चालकों को हेलमेट, मास्क, कागजातों व ट्रिपल लोडिंग के बारे में जागरूक भी किया गया।

खबरें और भी हैं...