हादसा:वाहन की ठाेकर से युवक गंभीर रूप से घायल हुआ

मधुबनीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

भैरव स्थान थाना के समिया ढलान के पास अज्ञात वाहन की ठाेकर से एक 22 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे परिजनों ने झंझारपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया। इसके बाद परिजनों ने युवक काे मधुबनी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां घायल युवक का आईसीयू में इलाज चल रहा है। घायल युवक झंझारपुर नगर पंचायत के वार्ड 9 निवासी के मनोज ठाकुर का 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार ठाकुर है। घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर शाम मधुबनी से बाइक से सोनू अपने घर झंझारपुर लौट रहा था। इसी दौरान समिया ढलान के पास किसी वाहन चालक ने उसे ठोकर मार दी और फरार हो गया।