पंजीकरण:नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा में पंजीकरण कराने के लिए आज आखिरी तारीख है

मधुबनी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
छात्रों का पंजीकरण करते शिक्षक। - Dainik Bhaskar
छात्रों का पंजीकरण करते शिक्षक।

कोविड-19 के कारण कक्षा नौवीं एवं ग्यारहवीं कक्षा में वर्ष 2020 में नामांकन करने के बाद रजिस्ट्रेशन करवाने से वंचित रहे छात्र-छात्राओं के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक और अंतिम मौका दिया है। 11 से 15 जुलाई तक अभ्यर्थी अपने संबंधित विद्यालय में पहुंचकर आवश्यक कागजात के साथ अपना पंजीयन करवा सकते हैं। बुधवार को वाट्सन प्लस टू विद्यालय में पंजीकरण करवाने के लिए छात्रों की भीड़ उमड़ी । छात्रों के अभिभावकों ने वर्ग शिक्षकों एवं कार्यालय में रजिस्ट्रेशन संबंधित आवश्यकता जानकारी लेते दिखे। वाटसन प्लस टू के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजीत कुमार साहू ने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए‌ विद्यालय में बोर्ड द्वारा निर्धारित समय के अन्तर्गत बुधवार को कक्षा 9वीं में 12 तथा कक्षा 11वीं में 13 छात्रों ने पंजीयण के लिए आवश्यक अभिलेख जमा किये है।‌ पंजीयन कार्य में डॉ. रामसेवक झा, सुधांशु शेखर झा, दिलीप कुमार नायक, पवन सिंह आदि मौजूद थे। डॉ.रामसेवक झा ने बताया कि सभी छात्रों को मास्क लगाकर कार्यालय में अन्दर आने की अनुमति दी गई।आज गुरुवार को पंजीकरण का अंतिम दिन है ।