मधुबनी जिला के जयनगर के देवधा थाना क्षेत्र के मिश्रीलाल चौक के निकट साइफन के पास एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को गोली मार घायल कर दिया। दोस्त ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध के संदेह पर दूसरे दोस्त को गोली मार दी। घायल की पहचान उसरासी निवासी 25 वर्षीय सतेंद्र नाथ सत्यम के रूप में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, हत्यारोपी दोस्त ने होली के दिन मोबाइल से सत्यम को त्रिमुहानी के निकट नहर वाले साइफन पर बुलाया। सत्यम एक दोस्त के साथ बाइक से साइफन के पास पहुंचा। हालांकि उसके साथ गये दोस्त ने जाने से पूर्व उसे रोका था।
लेकिन घटनास्थल पर उसका दोस्त शौच के लिए नहर के नीचे उतरा ही था कि हमलावर ने सत्यम को पीछे से पीठ पर गोली मार कर फरार हो गया। जिसे आनन फानन में अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया।
सोशल मीडिया पर घायल के वीडियो वायरल में सत्यम ने दोस्त द्वारा गोली मारने का नाम का खुलासा किया। देवधा थानेदार रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रथम दृश्या में घटना का कारण दोस्त की पत्नी से प्रेम प्रसंग के संदेह पर दोस्त ने ही गोली कांड को अंजाम दिया। फिलहाल घायल डीएमसीएच में भर्ती है।
फर्द बयान के बाद अग्रतर कार्रवाई किया जाऐगा। बता दें कि ग्रामीणों के अनुसार घायल सतेंद्र घर सबसे बड़ा लड़का है। जो डी.बी.कॉलेज के निकट साईवर केफे चलाता है। अन्य तीन भाई नाबालिग है। पिता के देहांत के बाद सत्येंद्र ही घर का पुरी जिम्मेवारी संभालता है। एक बहन जो शादी के लायक हो चुकीहै। उनकी माता जो पिता के देहांत के सदमे से मानसिक रोगी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.