बैठक:पताही में बीजेपी सांगठनिक जिला ढाका कार्यसमिति की बैठक, लिए कई निर्णय

मोतिहारी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बीजेपी के ढाका जिला कार्यसमिति की बैठक बुधवार को विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता के अध्यक्षता में उनके बकरी स्थित आवास पर आयोजित की गई। उपस्थित मंत्री प्रमोद कुमार, एमएलसी बबलू गुप्ता, सांसद रमा देवी, विधायक राणा रणधीर सिंह, पवन जायसवाल आदि लोगों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई आदि नेताओं के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प माल्यार्पण अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक में संगठन विस्तार एवं अन्य विषयों पर चर्चा हुई। मौके पर पार्टी के सांगठनिक जिला ढाका के जिला अध्यक्ष राजेश तिवारी, सिद्धार्थ शंभू, टुनटुन सिंह, आदि पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे।

खबरें और भी हैं...