बरामदगी:कोटवा से चोरी गई बोलेरो पटखौलिया से बरामद

मोतिहारी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कोटवा थाना क्षेत्र के कोटवा बाजार हनुमान मंदिर परिसर से सोमवार की देर रात चोरी गई बोलेरो को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है। बोलेरो को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटखौलिया गांव स्थित नदी किनारे से लावारिश हालत में बरामद किया गया। कोटवा थानाध्यक्ष नितिन कुमार ने बताया कि बोलेरो को बरामद कर लिया गया है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि मामले में कोटवा निवासी अनिता देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि बोलेरो गाड़ी खड़ी कर उसके पति धनसुरत कुमार सोने चले गए थे। इस दौरान देर रात अज्ञात चोरों ने बोलेरो चोरी कर ली।

खबरें और भी हैं...