लूट:डेयरी का दूध कलेक्शन करने वाली पिकअप लूटी

मोतिहारी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

थाना क्षेत्र के सरीयतपुर गांव के समीप मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर मदर डेयरी के लिए दूध कलेक्शन करने वाली एक बोलेरो पिकअप गाड़ी को लूट लिया। इस मामले में पीड़ित वाहन मालिक कोटवा थाना के बैरिया गांव निवासी अजय कुमार ने बताया कि उनकी बोलेरो पिकअप को मंगलवार की रात करीब 10 बजे अपराधियों द्वारा चालक को हथियार का भय दिखा पीपरा कोठी - कल्याणपुर मार्ग स्थित सेमरापुल के समीप से लूट लिया गया। तीन नकाबपोश अपराधी एक ही बाइक पर सवार होकर सेमरा पुल के समीप बदमाशों ने पिकअप को रोक कर चालक नरेश कुमार के कनपटी में हथियार सटा दिया। फिर उसे गाड़ी से उतार कुछ दूर पैदल चला कर डरा धमका कर छोड़ दिया। जबकि तीन में से एक बदमाश ने पिकअप को लेकर फरार हो गया। उक्त गाड़ी मदर डेयरी के लिए गांव- गांव से दूध कलेक्शन का कार्य करता है।

खबरें और भी हैं...