आपदा विभाग के आदेश के आलोक में प्रखंड के बाढ़ प्रभावित हिस्सों का बुधवार को ड्रोन की मदद से सर्वे कराया गया। इस दौरान नवादा, पिपरा, मिश्रौलिया एवं नगदाहां पंचायत के अलग-अलग गांवों में ड्रोन की मदद से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया गया तथा इसका वीडियो फुटेज भी बनवाया गया। इसके माध्यम से क्षेत्र में बाढ़ से हुई क्षति का भी आंकलन किया गया। इस सर्वे में फसल, घर सहित अन्य प्रकार की क्षति का मुआयना भी किया गया। सीओ पवन कुमार झा ने बताया कि आपदा विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश के आलोक में यह ड्रोन सर्वे कराया गया है। बाढ़पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में बाढ़ के पानी में डूबकर मरने वाले लोगों के परिजनों को कागजात उपलब्ध कराने को कहा गया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.