पहल:राजस्थान के उदयपुर व राजसमंद से आई ईवीएम

मोतिहारी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • पंचायत चुनाव के लिए किया जा रहा है स्टोर

पंचायत चुनाव के लिए जिले में ईवीएम आने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ईवीएम की पहली खेप बुधवार को राजस्थान के राजसमंद व उदयपुर से आया। उदयपुर से जरूरत से कम ईवीएम की आपूर्ति की गई है। अबतक प्राप्त ईवीएम को जिला स्कूल स्थित वेयर हाउस में रखा जा रहा है। राजसमंद से 3187 बीयू व 2956 सीयू लाया गया है। उदयपुर से 7610 बीयू व 7019 सीयू लाया गया है। ईवीएम से जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया व वार्ड सदस्य पद का चुनाव होगा। मतपत्र से सरपंच व उपसरपंच का। चुनाव के लिए कर्मियों का आकलन भी कर लिया गया है। कर्मियों के वेरीफिकेशन के लिए कार्मिक कोषांग से सभी कार्यालय को पत्र भेजा गया था। जहां से कर्मी व अधिकारी की जानकारी को अद्यतन कर आई सूची से डाटा तैयार कर लिया गया है। आयोग का निर्देश मिलते ही प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला पंचायती राज पदाधिकारी सादिक अख्तर ने बताया कि ईवीएम को स्टोर किया जा रहा है। स्टोर करने के बाद उसकी स्क्रीनिंग कराई जाएगी।