पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जिले के दो केंद्रों सदर अस्पताल व पुलिस केंद्र पर शनिवार को फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका दिया गया। कोरोना टीकाकरण के लिए सुबह से ही अधिकारी पहुंचने लगे थे। इस दौरान अधिकारियों ने टीका लगवाया और लोगों को बिना संकोच के टीका लगवाने की बात कही। डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसपी नवीन चन्द्र झा ने पुलिस लाइन पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया। सबसे पहले एसपी नवीनचंद्र झा को 11.39 व डीएम शीर्षत कपिल अशोक को 11.41 बजे सदर अस्पताल की वरीय ए ग्रेड नर्स मीरा सिन्हा ने टीका लगाया। इसके बाद डीएसपी अनिल कुमार गुप्ता, एएसपी शैशव यादव, अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शादिक अख्तर, ओएसडी जितेश मिश्रा, एसडीओ सदर प्रियरंजन राजू, डीसीएलआर सहित कई पुलिस कर्मियों व अन्य ने टीका लिया। टीकाकरण से पहले पुलिस केंद्र स्थित टीकाकरण केंद्र का डीएम ने फीता काटकर उद्घाटन किया। पुलिस, अर्धसैनिक बल समेत अन्य सरकारी कर्मियों को इस फेज में टीका लगाया जाएगा।
पहले दिन दोनों केंद्रों पर 185 फ्रंट लाइन वर्करों को लगा टीका : पुलिस लाइन व सदर अस्पताल सहित दोनों केंद्रों पर शनिवार को 185 फ्रंट लाइन वर्करों को कोरोना का टीका लगाया गया। जिसमें पुलिस केंद्र पर 160 व सदर अस्पताल केंद्र पर 25 को टीका लगाया गया। जबकि दोनों केंद्रों पर एक - एक सौ कर्मियों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया था।
डीएम बोले-मास्क व सामाजिक दूरी के बाद टीका ही बचाव का सर्वोत्तम उपाय
चिह्नित लोग समय पर टीका जरूर लगवाएं : डीएम
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका देने का अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत पुलिस, राजस्व, पंचायती राज व नगर निकाय के कर्मियों को टीका दिया जाएगा। कहा कि कोरोना जैसी महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए हम सब को सामने आना होना। टीका लगने के बाद भी लोगों कोरोना से बचाव के प्रति सावधानी बरतनी होगी। डीएम ने कहा कि मास्क व सामाजिक दूरी के बाद टीका हीं बचाव का सर्वोत्तम उपाय है। कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। सभी लोग टीका लेकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें मास्क और दो गज की दूरी के साथ ही सरकार और स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देर्शों का पालन करना होगा। वहीं एसपी नवीन चंद्र झा ने कहा कि सभी वैसे सभी पुलिस कर्मी जिनका कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो गया है टीका जरूर लगवाएं।
टीकाकरण के बाद आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रहे
डीएम व एसपी सहित सभी वरीय अधिकारी टीकाकरण के पश्चात आधे घण्टे तक ऑब्जर्वेशन में रहे। इस दौरान किसी को किसी तरह की परेशानी नही हुई। जिसके बाद सभी अधिकारियों को जाने दिया गया। डीएम सहित वरीय अधिकारियों को टीका दिलाने के लिए सिविल सर्जन डॉ. आखिलेश्वर प्रसाद सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी रंजीत राय, डीआईओ डॉ. एससी शर्मा, डीपीएम अमित अचल, डॉ. एचपी ठाकुर, डॉ. दिवाकर, जिला अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी विनय कुमार सिंह, यूनिसेफ के धर्मेंद्र कुमार सहित कई थे। वहीं किसी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए जीवन रक्षक दवाओं से लैस एंबुलेंस को तैयार रखा गया था।
पॉजिटिव- आज समय कुछ मिला-जुला प्रभाव ला रहा है। पिछले कुछ समय से नजदीकी संबंधों के बीच चल रहे गिले-शिकवे दूर होंगे। आपकी मेहनत और प्रयास के सार्थक परिणाम सामने आएंगे। किसी धार्मिक स्थल पर जाने से आपको...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.