प्रस्ताव:बैठक में मोतीझील के सौंदर्यीकरण को लेकर जनप्रतिनिधियों ने दिया प्रस्ताव

मोतिहारीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मोतीझील के सौंदर्यीकरण को लेकर बैठक में उपस्थित अधिकारी। - Dainik Bhaskar
मोतीझील के सौंदर्यीकरण को लेकर बैठक में उपस्थित अधिकारी।
  • तैयारी : अतिक्रमण हटाकर कराई जाएगी लाइटिंग, बनेगा पाथवे : डीएम

मोतीझील के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार को लेकर जनप्रतिनिधियों की पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता डीएम एस के अशोक ने की। बैठक में गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार की ओर से उनके प्रतिनिधि ने कई प्रस्ताव रखें। कहा कि नगर निगम के विकास हेतु स्मार्ट सिटी प्लान में इसे शामिल किया गया है। इसके लिए झील की साफ-सफाई जरूरी है। मोतिहारी नगर निगम सर्वे नक्शा के अनुसार शहर के उत्तर व दक्षिण भाग से लगभग 60 स्थानों से झील में गिरने वाले गंदे पानी पर अविलंब रोक लगाना आवश्यक है।

झील कई जगहों पर अतिक्रमित है। इससे पानी का बहाव रुक गया है। बैठक के दौरान मोतीझील को सुंदर बनाने के लिए रिटरनिंग वॉल निर्माण, सिल्ट निकालने, पुल के दोनों तरफ म्यूजिकल लाइटिंग की व्यवस्था, ड्रेनेज ,सड़क , आदि का निर्माण कराने का प्रस्ताव आया। डीएम ने कहा कि मोतिहारी को एक अच्छा शहर बनाना है। सुंदर बनाना है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण एवं दार्शनिक रूप में मोतीझील मोतिहारी शहर के लिए एक वरदान है। इसे हर हाल में स्वच्छ एवं सुंदर रखना है।